Date: 03/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जमालपुर में नये पूल को लेकर पूराने ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक को हटाने को लेकर यातायात व्यवस्था प्रभावित  

3/2/2025 5:03:11 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर के जमालपुर में बने नये नए और अत्याधुनिक पूल जो ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक पूल जो जमालपुर के पूर्वी भाग को पश्चिमी भाग से जोड़ता था के विकल्प में बन रहा है। ऐसे में पूराने पूल को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। जिसको ले आज रेलवे ने जमालपुर क्यूल रेल खंड पे छह घंटों का मेगा ब्लॉक लिए हुए है। इस दौरान 11 ट्रेनें कैंसिल, 2 डायवर्ट, 6 शॉट टर्मिनेटेड, 4 रीशिड्यूलिंग किया गया हैं। सुबह से ही रेलवे के इंजीनियर , वर्कर और अधिकारी इस पुल के स्टैचर को  जल्द से जल्द हटा समय सीमा पे काम खत्म करने की तैयारी में जुट हुआ है। वहीं पुल को हटाने के पूर्व कटिंग व डिस्मेंटल जैसे कार्य 24 घण्टों में कर लिया गया, ताकि मेगा ब्लॉक में कम समय लग सके। इधर, बड़ा और छोटा पुल ध्वस्त को लेकर बड़े छोटे जेसीबी मशीनें सहित अन्य उपकरण कार्य स्थल पर लाया गया है। उन्होंने कहा कि  2 मार्च की सुबह  7.30 से दोपहर 1.30 तक ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जाएगा। बड़े बड़े क्रेनों को पूल के दोनो छोड़ों पे लगाया गया है । जिसके मदद से पूल के कटे भाग को सावधानी पूर्वक हटा लिया जाएगा ।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट