Date: 24/03/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दिव्यांग बच्चों के साथ विदेशी महिलाएं ने खेली  होली ,फगुआ गीत पर झूमे दिव्यांग बच्चे 

3/13/2025 12:19:57 PM IST

60
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
औरंगाबाद : औरंगाबाद के  कासमा रोड स्थित अटमोस्ट पुर्नवास स्वास्थ्य एवं शिक्षा केंद्र में अटमोस्ट सर्वे फाउंडेशन दाउदनगर के द्वारा दिव्यांग बच्चों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली  मिलान समारोह में ऑस्ट्रेलिया से आयी  विदेशी महिलाएं भी शामिल हुई ।समारोह को  थाना के ए एस आई जय प्रकाश बाजपेयी एवं विदेशी महिलाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मस्तिष्क, बुद्धि मंदता, आंख सहित विभिन्न प्रकार के दिव्यांग व बीपीएल के अंतर्गत आने वाले अत्यंत गरीब परिवारों को ग्रामीण व शहरी के लोग होली मिलन समारोह संस्था मे शामिल हुए। इस होली मिलन समारोह में मगध सम्राट के गायक अखिलेश कुमार यादव के द्वारा गीत संगीत गाकर लोगों का मन मोह लिया गया। उन्होंने कहा कि रफीगंज कार्यक्रम में उन बच्चों और व्यस्क दिव्यांग जनों को हौसला बढ़ाने के लिए संस्था समय-समय पर कटिबद्ध रही है। यह होली मिलन समारोह में उचित एवं पर्याप्त कम संख्या में बुलाने का अनुरोध किया गया है। क्योंकि दिव्यांग को मद्देनजर नजर रखते हुए यह संस्था होली मिलन समारोह में विदेशी महिला एंजेल नाइट, लियोनेई कैस्कोइगिरे, कोर्टनी टकर, फेलिसिटी ओडिया, बेथ सीमर, सचिव सुनील कुमार दीप, राजेश कुमार, मनोज कुमार मधुकर, डीके कुमार ,सनी कुमार, सुभाष कुमार ,राजेश कुमार, शामिल हुए।
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश कुमार की रिपोर्ट