Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पी एम भारतीय जन औषधि योजना के तहत दवा दूकान खुलवाने के नाम पर हुई ठगी

3/20/2025 4:24:36 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के तहत दवा दूकान खुलवाने के नाम पर ठगी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। साईबर ठगों ने इसके लिए मुंगेर जिला के तारापुर थाना अंतर्गत  मोहनगंज निवासी कैलाश भगत से एक लाख उन्नतीस हजार रुपए कि ठगी कर ली है। मामले मे कैलाश भगत ने बताया कि उसने जनवरी माह में एक दैनिक अखबार मे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के तहत दवा दूकान खोलने का विज्ञापन छपा था। जिसको देखकर उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसके बाद उसे पता चला कि वो साइबर ठगी का शिकार हो गया है। जिसके बाद उसने इस मामले को लेकर साइबर थाना में लिखित रूप मे शिकायत दर्ज कराई। बावजूद इसके मामला दर्ज नहीं होने पर उसने 10 मार्च को मुंगेर SP से प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए गुहार लगाई। जिसके बाद 19 मार्च को साईबर थाना में 5/25 को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के छानबीन मे जुट गई है।इस मामले मे साईबर थाना अध्यक्ष डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और छानबीन शुरू कर दी गई है।  फिल्हाल  जिस खाते मे ऑनलाइन पेमेंट किया गया है उस खाते को फ्रिज करवा दिया गया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोई भी विज्ञापन हो या अन्य मामले हो उसको पहले उसकी सही से जांच पड़ताल करें फिर जाकर कोई कदम उठाएं।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट