Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फाइनेंसर के फर्जी गुर्गे बनकर वाहन लुटेरों की  गिरोह ने उड़ाई बस की नई चेचिस 
 

3/27/2025 6:49:53 PM IST

76
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : फाइनेंसर के  फर्जी गुर्गे बनकर पश्चिम बंगाल से हजारीबाग जा रही बस की चेचिस को निरसा के आम बागान देवियाना गेट NH 19 मार्ग से दिनदहाड़े उड़कर ले गए वाहन लुटेरों का गिरोह। इस दौरान गुर्गों ने बस के चेचिस को ले जा रहे चालक की पिटाई भी की। चालक ने मामले की जानकारी बस मालिक हजारीबाग निवासी राजकुमार वर्मा को दी। बस मालिक की शिकायत पर निरसा पुलिस रेस हुई तथा निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी कर बस के चेचिस को निरसा थाना क्षेत्र के अंगुल कांटा प्राथमिक विद्यालय के समीप सुनसान स्थान से बरामद करने में सफलता प्राप्त की। वही पुलिस ने इस मामले में बस के चेचिस को उड़ाने के मुख्य सरगना निरसा निवासी मंटू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मंटू यादव को दोषी करार करते हुए उसे जेल भेजने का निरसा पुलिस ने किया।होरिल प्रजापति ने बताया कि बुधवार को पश्चिम बंगाल से बस के चेचिस को लेकर हजारीबाग जा रहा था। सुबह लगभग 9:00 बजे निरसा पुराना थाना के पास पहुंचा था। तभी दो बाइक पलसर एवं  बुलेट पर सवार चार लोगों ने मुझे रोका। उन लोगों ने मुझे वाहन से नीचे उतर तथा कहा कि हम लोग फाइनेंसर के आदमी हैं। हम लोग बस के चेचिस को बरबड्डा ले जाएंगे। मैंने कहा कि आप लोग मालिक से बात कर ले। उन लोगों ने कहा कि मलिक को बोलो कि फाइनेंसर से बात करें। उसके बाद वे लोग मुझे भी अपनी बाइक पर बैठा लिया तथा बस के चेचिस को स्वयं चलते हुए ले जाने लगे। कुछ दूरी पर ले जाकर मुझे वाइक से उतार दिया तथा बस के चेचिस को लेकर चले गए। उसके बाद मुझे एहसास हुआ कि बाइक सवार लोग फाइनेंसर के आदमी न होकर चोर हैं। साथ में बस मालिक हजारीबाग निवासी विजय रथ बस के मालिक राजकुमार वर्मा ने मामले की जानकारी निरसा पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस रेस हुई तथा निरसा चौक एवं अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने लगी। उसके बाद अंगुल कांटा से पुलिस ने बस के चेचिस को बरामद किया। इस संबंध में पुलिस ने निरसा खटाल निवासी मंटू यादव को हिरासत में लेकर पूछता अच्छा कर रही है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस बरामद कर ली। 
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज की रिपोर्ट