Date: 07/04/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एडीएम और एसडीएम ने किया अखाड़े  का  किया भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
 

4/6/2025 7:30:02 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : राम नवमी के दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज एडीएम विधि व्यवस्था श्री पीयूष सिन्हा व एसडीएम श्री राजेश कुमार ने जिले के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण।किया। दल बल के साथ दोनो पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष से निकले जिसके बाद बैंक मोड़, पुराना बाजार, मनईटांड, गांधी रोड, हावड़ा मोटर रोड,  जोरा फाटक, धनसार, कतरास मोड़, झरिया थाना मोड़, इंदिरा चौक, लोदना, फूस बांग्ला, डिगवाडीह, जोरापोखर, जामाडोबा, बोर्रागढ़, भागाबाँध, पुटकी, करकेंद, लोयाबाद, जोगता, कतरास, सोनारडीह, नावागढ़, तेतुलमारी, ईस्ट बासुरिया, भूली, आजाद नगर, शमशेर नगर, आरा मोड़, वासेपुर, नया बाजार, स्टेशन रोड का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारियों ने जगह जगह रुककर व्यवस्था का जायजा लिया और क्षेत्र में तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया।निरीक्षण के दौरान एडीएम विधि व्यवस्था एवं एसडीएम ने विभन्न आखाडा समिति के लोगों से भी मुलाक़ात की और जुलूस का जायजा लिया। महोदय ने सभी लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में सुरक्षित करतब दिखाने की अपील की।
 
कोयलांचल लाइव  डेस्क