Date: 17/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

के वि के धनबाद की ओर से बाघमारा गांव में लक्ष्मी देवी के पोषण वाटिका में पोषण पखवाड़ा शुरू

4/8/2025 4:29:42 PM IST

163
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : कृषि विज्ञान केन्द्र (के वि के ) धनबाद की ओर से सांतवां पोषण पखवाड़ा आज से बलियापुर के बाघमारा गांव में लक्ष्मी देवी के पोषण वाटिका शुरू हो गया। यह पखवाड़ा  8 से 22 अप्रैल तक चलना है। लक्ष्मी देवी उत्पादक संगठन FPO की सदस्य हैं। उन्होंने बताया कृषि विज्ञान केन्द्र धनबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पोषण वाटिका में भिंडी, करेला, कद्दू, बरबट्टी, मकई, साग, खीरा लगाई गई हैं।मोके पर वहां मौजूद कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक डॉ सीमा सिंह ने बताया मौसमी फल और सब्जियों में विटामिन्स और मिनरल्स प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। मौके पर मौजूद  टीम में JSLPS  के BPM शंभू सिंह ,FPO  के CO राजीव कुमार, शोभा देवी, लक्ष्मी देवी तथा अन्य किसान शामिल थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क