Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हेडफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहा युवक की ट्रैन के चपेटे में आकर हुई मौत  
 

4/28/2025 3:36:33 PM IST

65
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : पटना गया रेल खंड के गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय के पास हेडफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहे एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।  हालांकि मृतक युवक की पहचान नही हुई। घटना की सूचना पाकर मौके पर रेल पुलिस के साथ साथ नगर थाना की पुलिस भी पहुंच गई और मामले की छानबीन कर शिनाख्त करने में जुटी है। स्थानीय लोगो ने बताया कि रांची हटिया सुपर एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद तकरीबन 10 मिनट तक ट्रेन भी बाधित हो गया था। इधर मौके पर पहुंची आरपीएफ के एएसआई शिव शंकर कुमार ने बताया कि मृतक कान में हेड फोन लगाकर ट्रैक को पार कर रहा था। इसी दौरान सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी और वह उसके चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। हालांकि शिनाख्त नही हो पाई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन करने में जुटी है।
 
 
जहानाबाद से लोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट