Date: 13/05/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जहानाबाद पुलिस लाइन के एक सिपाही ने गोली मार कर ली आत्महत्या 
 

5/11/2025 4:32:43 PM IST

64
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : जहानाबाद पुलिस लाइन में एक सिपाही ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पुलिस लाइन में अफरा तफरी का माहौल कायम है । जहानाबाद जिला मुख्यालय के  पुलिस लाइन में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां सिपाही विनोद चौधरी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विनोद चौधरी गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के निवासी थे और फिलहाल जहानाबाद कोर्ट में पदस्थापित थे। हाल ही में उनका तबादला रोहतास जिले में किया गया था। बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व उनकी पत्नी का बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिसके बाद से वे लगातार डिप्रेशन में चल रहे थे।आज दोपहर, उन्होंने पुलिस लाइन स्थित अपने आवास में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, और मीडिया को भी घटनास्थल के आसपास वीडियो कवरेज की अनुमति नहीं दी जा रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है, हालांकि प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत तनाव और पारिवारिक दुख को इसकी वजह माना जा रहा है| इस दुखद घटना ने कई प्रकार के सवाल खड़ा कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस महकमा पुलिस लाइन के अंदर पहुंचा हुआ है।
 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट