Date: 07/11/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 मंगल चंडी का अंतिम मंगलवारी को डुमरा रजवाड़ी में संपन्न

6/10/2025 3:50:58 PM IST

200
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara  :बाघमारा के राजबाड़ी डुमरा में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में  महिलाओं ने वैशाख मास के अंतिम मंगलवार को मंगल चंडी मां दुर्गा का व्रत रखकर पूजा अर्चना की। मौके पर महिलाओं ने मां दुर्गा के मंदिर में एवं अपने घरों में भी  विधि विधान से मंत्रोच्चारण एवं मंगल चंडी कथा का पाठ की जाती है। यह व्रत जेठ महीने प्रथम वैशाख मास  मंगलवार से लेकर अंतिम मंगलवार तक पूजा अर्चना कर घट स्थापित कर पूरे विधि विधान से कथा श्रवन कर पूजा किया जाता है। जेट मास में पढ़ने वाले सभी मंगलवार को पूजा अर्चना महिलाओं ने एक दूसरे पर माथे पर सिंदूर लगाती है  है। मां मंगल चंडी का व्रत करने से घर में सुख शांति, पुत्र की लंबी आयु, व्यापार की समस्या शादी विवाह, गृह क्लेश, आदि की समस्याओं से छुटकारा मिलने की मान्यता है।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट