Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विनय सिंह की कंपनी के खाते से पत्नी के खाते में पैसा ट्रांसफर किये जाने के सबूत मिले - ईडी

6/11/2025 10:49:55 AM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi  । शराब घोटाले की जांच के दौरान नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह की ओर से स्वप्ना संचिता के खाते में 1.26 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जाने के सबूत मिले हैं। जांच में पाया गया है कि लगभग सात साल के दौरान विनय सिंह की कंपनी के खाते से स्वप्ना संचिता के खाते में यह रकम ट्रांसफर किया गया है। स्वप्ना संचिता, आइएएस अधिकारी विनय चौबे की पत्नी हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (इसीआइआर) दर्ज करने के बाद तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे, उनके रिश्तेदार शिपिज त्रिवेदी और नेक्सजेन के मालिक सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेज और बैंक खातों की जांच के दौरान विनय सिंह की कंपनी के खाते से विनय चौबे की पत्नी के खाते में पैसा ट्रांसफर होने का मामला पकड़ में आया। ईडी के जांच में पाया गया कि विनय सिंह की कंपनी से स्वप्ना संचिता के खाते में पैसा ट्रांसफर करने का सिलसिला वर्ष 2017 में शुरु हुआ और वर्ष 2023 तक चला।
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए निशांत की रिपोर्ट