Date: 18/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में मारुती सुजुकी की कैंपस रिक्रूटमेंट में 139 हुए शार्ट लिस्ट
 

6/13/2025 1:19:19 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में आज मारुती सुजुकी इण्डिया लिमिटेड गुड़गांव / मानेसर (हरियाणा )कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव में कुल 400 अभ्यर्थी शामिल हुए। जिसमे 301 को टेस्ट के लिए चयनित किया गया। उसमे विभिन्न प्रक्रिया के बाद 139 अभ्यर्थियों शार्ट लिस्ट किया गया। इन शार्ट लिस्ट अभ्यर्थियों को अग्रेतर कार्रवाई  के लिए 19 जून को आईटीआई सामान्य रांची बुलाया गया है। उक्त आशय की जानकारी सरकारी आईटीआई गोविंदपुर के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने दी है। मौके पर प्रतिष्ठान से एच आर प्रशांत सिंह शामिल थें। इसके अलावा संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर मो.निसार आलम ,पंकज कुमार ,कृष्ण पद कुमार ,शिवम् कुमार दास , हरी प्रसाद महतो ,साजिद खान तथा नीलकंठ गोप आदि शामिल रहें।    
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क