Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विदाई सह सम्मान समारोह में शामिल हुईं विधायक ममता देवी, छात्रों को दी शुभकामनाएं 
 

6/24/2025 10:45:23 AM IST

156
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  By - Sanjana Singh 
Gola : उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाडी हिंदी, (कुष्टेगढ़ा), गोला में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कर्मठ विधायक ममता देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं। विधायक ममता देवी ने सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व सर्टिफिकेट प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है, और वे भविष्य में समाज व देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में व्याप्त कुछ बुनियादी समस्याओं की भी जानकारी सामने आई। इस संदर्भ में विधायक ममता देवी  ने आश्वस्त किया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए वे स्वयं पहल करेंगी और जल्द ही रामगढ़ उपायुक्त (DC) से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर आवश्यक कदम उठाया जाएगा। इस अवसर पर फकरुद्दीन अंसारी, मानिक पटेल, माशूक अंसारी, गौरीशंकर महतो, मिकाइल अंसारी,विद्यालय परिवार, अभिभावकगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट