Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सदस्य सरिता पांडेय जी की काव्य संग्रह " रेत पर नदी " का विमोचन
 

7/30/2025 6:01:09 PM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi  : पूर्व झारखंड विधान सभा, सभागार परिसर धुर्वा- राँची मे झारखंड सरकार मे " गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार  के कर कमलों द्वारा धनबाद की लोकप्रिय साहित्यकारा, हिन्दी साहित्य भारती की सदस्य सरिता पांडेय जी की काव्य संग्रह " रेत पर नदी " का विमोचन हुआ, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने पुस्तक की सराहना की और बधाई दी ।  मौके पर  के. सी. एन. क्लब के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य संजय सिंह ' चंदन ' ,हिन्दी साहित्य भारती के संयोजक अजय राय, हिन्दी साहित्य भारती के धनबाद जिला अध्यक्ष विश्वजीत कुमार विश्वकिरण जी भी उपस्थित थें । सरिता पांडेय की पुस्तक के विमोचन पर बधाई देने वाले मे साहित्यकारा प्रमिला श्री तिवारी, रिंकू दुबे " वैष्णवी ", सोनी शर्मा, सरिता सिंह, ममता सिंह, अपर्णा सिंह, राजेश राय, रवींद्र उपाध्याय विशेष रूप से शामिल थें। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क