Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री को भेजीं राखी

7/30/2025 6:01:09 PM IST

13
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Varansi  : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर मुस्लिम महिलाओं ने खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखियां भेजी हैं। मुस्लिम महिलाओं ने ऑपरेशन सिन्दूर के लोगो के साथ सितारा व गोटा आदि से सजाकर यह राखियां अपने हाथाें से बनाई हैं।मुस्लिम महिलाओं ने राखी भेज कर प्रधानमंत्री के विरोधियों को स्पष्ट संदेश दिया कि वो मोदी से रिश्तों से बंधी हैं। बुधवार काे मुस्लिम महिला फाउंडेशन एवं विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लमही स्थित सुभाष भवन में जुटी मुस्लिम महिलाओं ने ढोलक की थाप पर प्रधानमंत्री के लिए गीत गाये। इस माैके पर फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाज़नीन अंसारी ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को घुटने पर लाकर बहन बेटियों का सिन्दूर उजाड़ने वालों को सबक सिखाया। उन्हाेंने कहा कि सिन्दूर की कीमत एक भाई से बढ़कर और कौन जान सकता है, जो हर कीमत पर अपनी बहन के सम्मान और उसके सिन्दूर की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है। सिन्दूर भारत की महान संस्कृति, परम्परा और उच्च चरित्र का प्रतीक है। नाजनीन ने कहा कि जो भारत की संस्कृति को मानता ही नहीं, जिनके घरों में सिन्दूर का सम्मान नहीं है, ऐसे लाेग इसका विरोध करके पाकिस्तान को लाभ पहुचायेंगे। ऑपरेशन सिन्दूर का विरोध करना राष्ट्रद्रोह है। सेना से गोपनीय बातों को पूछना दुश्मनों को लाभ पहुंचाने की तरह है। विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अर्चना भारतवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की लाज रखी। जिन्हाेंने सिन्दूर उजाड़ा था, उनको दोजख में भेज दिया। प्रधानमंत्री एक भाई की तरह बहनों का ख्याल रखते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 से हर वर्ष संस्थान की ओर से नरेन्द्र मोदी को राखी भेजी जा रही है।प्रधानमंत्री मोदी पर डॉक्टरेट करने वाली डॉ. नजमा परवीन ने कहा कि भारत के इतिहास का गौरवशाली पल था, जब ऑपरेशन सिन्दूर सफल हुआ। तीन तलाक खत्म करके मुस्लिम महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार प्रधानमंत्री मोदी ने दिया और ऑपरेशन सिन्दूर के जरिये पाकिस्तान के आतंकियों को यह संदेश दिया कि एक भी बहन का सिन्दूर उजड़ा तो पूरा पाकिस्तान उजाड़ दिया जाएगा।कार्यक्रम में खुर्शीदा बानो, नगीना बेगम, डॉ मृदुला जायसवाल, आसमा ज़बी, महरुननिश, राेशनजहां, मुन्नी, गुलशन बानो, नरगिस, जमीला, रुखसार, रमता, सुनीता, मैना, पार्वती, सरोज ने भागीदारी की।
 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क