Date: 30/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पत्रकार स्व अजय कुमार तिवारी की विधवा नीतू तिवारी की पेन्सन चालू 

6/25/2025 3:44:04 PM IST

92
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : अथक प्रयास के बाद बीमाकृत व्यक्ति सह पत्रकार स्व अजय कुमार तिवारी के आश्रित पत्नी नीतू तिवारी को पेन्सन आदेश की प्रति आज मिल गई। पेंशन आदेश की यह प्रति विभगीय अधिकारी द्वारा सौंपा गया। विदित हो कि स्व अजय कुमार तिवारी दैनिक भास्कर में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत थे एवं कार्य उपरांत घर वापस जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गयी थी, जिसे कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के तहत रोजगारजनित चोट के रूप में स्वीकृत करते हुए उनके आश्रितों को प्रतिमाह  17040  रूपये  पेंशन के रूप में मृत्यु की तिथि से भुगतान किया जाएगा। उल्लेखनीय है के स्व तिवारी एक प्रतिष्ठित पत्रकार थें जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र काफी उपलब्धियां कमाई है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क