Date: 30/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

टाटा ज़ू की रौनक ज्योति नामक भालू अब नहीं रही, ज़ू में पसरा सन्नाटा

6/26/2025 11:39:25 AM IST

83
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Vikash   
 
Jamshedpur : टाटा ज़ू की रौनक बढ़ा रहा ज्योति नामक भालू अब इस दुनिया में नहीं रही। पिछले 15 दिनों से ज्योति बीमार चल रही थी। जिसका इलाज़ चल रहा था। मगर इलाज से भी नही बचाया जा सका ज्योति को। जब उसकी मौत की खबर मिली तो ज़ू पंहुचा। वहां पता चला की अचानक उसने खाना पीना छोड़ दिया था,उसके बाद इसे इलाज के लिए टाटा ज़ू के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह 15 दिनों से बीमार चल रही थी जिसके कारण वह कमजोर हो गई थी और भोजन नहीं कर रही थी। हालांकि इसे बचाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन नहीं बच सकी।   वैसे ज्योति के मौत के बाद ज़ू में सन्नाटा पसर गया है। यह वह ज्योति भालू है जैसे ही अगर आप ज़ू मे प्रवेश करते तो इसका दीदार पहले होता है, लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं रही। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट