Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 राज्यव्यापी विशेष नशा मुक्ति अभियान के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

6/26/2025 1:04:47 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Sanjana Singh
Ranchi : झारखंड सरकार की ओर से 10 जून से 26 जून तक राज्यव्यापी विशेष नशा मुक्ति अभियान का आयोजित हुआ है. रांची में समारोह के दौरान राज्य के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. अभियान के तहत झारखंड को नशा मुक्त बनाना और युवाओं को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य रहा.गांव-गांव, मोहल्ला-मोहल्ला चला जागरूकता अभियानइस 17 दिवसीय विशेष अभियान के तहत झारखंड के सभी जिलों में व्यापक जन-जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटकों, प्रभात फेरियों, रैलियों, संगोष्ठियों और सामूहिक संवादों के माध्यम से लोगों को बताया गया कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज को किस तरह तोड़ देता है. स्कूल-कॉलेजों के छात्र, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया.रांची जिला प्रशासन ने इस अभियान को विशेष प्राथमिकता दी है. निगम क्षेत्र से लेकर दूरस्थ गांवों तक अधिकारियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जनजागरुकता फैलाई. खास बात यह रही कि युवाओं और खेल संगठनों की भागीदारी से अभियान को नई ऊर्जा मिली.अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर रांची के मोरहाबादी क्षेत्र से जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचकर समाप्त हुई. दौड़ में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था. नशे के खिलाफ नारे लगाते हुए युवाओं ने पूरे शहर को जागरुकता का संदेश दिया.मंत्री ने अपने संबोधन में कहा' नशा एक सामाजिक अभिशाप है. युवा ही झारखंड की ताकत हैं। हमें उन्हें बचाना होगा. यह अभियान केवल शुरुआत है, इसे स्थायी रूप से आगे बढ़ाया जाएगा.' इस अभियान ने झारखंड में एक नई चेतना का संचार किया है. अब जरूरत है कि इस चेतना को हर घर, हर मोहल्ले और हर युवा के मन तक पहुंचाया जाए. सरकार, प्रशासन और समाज मिलकर अगर इस दिशा में आगे बढ़ते हैं, तो वह दिन दूर नहीं जब झारखंड पूर्ण रूप से नशा मुक्त राज्य बन जाएगा. सामूहिक शपथ और समाज का समर्थन समापन समारोह में उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त झारखंड बनाने की सामूहिक शपथ दिलाई गई. इस अभियान को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिला. महिलाएं, बुजुर्ग, छात्र, सामाजिक संगठन और धार्मिक संस्थाएं भी इससे जुड़ीं और लोगों को जागरूक करने में मददगार बनी.आगे भी जारी रहेगा अभियान झारखंड सरकार ने इस अभियान के जरिए यह स्पष्ट कर दिया है कि नशा मुक्ति को लेकर वह गंभीर है और आने वाले दिनों में राज्य के प्रत्येक जिले में नशा पीड़ितों के लिए पुनर्वास और काउंसलिंग सेंटर की स्थापना पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा स्कूल और कॉलेज स्तर पर नशा मुक्ति क्लब भी गठित किए जाएंगे, जो छात्रों को जागरूकता से जोड़ेंगे.मंत्री, सचिव और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी समापन कार्यक्रम में पर्यटन, कला एवं खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, गृह सचिव वंदना दादेल, रांची उपायुक्त, खेल विभाग से जुड़े अधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए. दौड़ में अव्वल रहे युवाओं को मंच से सम्मानित भी किया गया.
कोयलांचल लाइव डेस्क