Date: 03/11/2025 Monday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
राजस्थान
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
HIMACHAL PARADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
राज्यव्यापी विशेष नशा मुक्ति अभियान के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
6/26/2025 1:04:47 PM IST
185
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Sanjana Singh
Ranchi :
झारखंड सरकार की ओर से 10 जून से 26 जून तक राज्यव्यापी विशेष नशा मुक्ति अभियान का आयोजित हुआ है. रांची में समारोह के दौरान राज्य के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. अभियान के तहत झारखंड को नशा मुक्त बनाना और युवाओं को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य रहा.गांव-गांव, मोहल्ला-मोहल्ला चला जागरूकता अभियानइस 17 दिवसीय विशेष अभियान के तहत झारखंड के सभी जिलों में व्यापक जन-जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटकों, प्रभात फेरियों, रैलियों, संगोष्ठियों और सामूहिक संवादों के माध्यम से लोगों को बताया गया कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज को किस तरह तोड़ देता है. स्कूल-कॉलेजों के छात्र, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया.रांची जिला प्रशासन ने इस अभियान को विशेष प्राथमिकता दी है. निगम क्षेत्र से लेकर दूरस्थ गांवों तक अधिकारियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जनजागरुकता फैलाई. खास बात यह रही कि युवाओं और खेल संगठनों की भागीदारी से अभियान को नई ऊर्जा मिली.अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर रांची के मोरहाबादी क्षेत्र से जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचकर समाप्त हुई. दौड़ में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था. नशे के खिलाफ नारे लगाते हुए युवाओं ने पूरे शहर को जागरुकता का संदेश दिया.मंत्री ने अपने संबोधन में कहा' नशा एक सामाजिक अभिशाप है. युवा ही झारखंड की ताकत हैं। हमें उन्हें बचाना होगा. यह अभियान केवल शुरुआत है, इसे स्थायी रूप से आगे बढ़ाया जाएगा.' इस अभियान ने झारखंड में एक नई चेतना का संचार किया है. अब जरूरत है कि इस चेतना को हर घर, हर मोहल्ले और हर युवा के मन तक पहुंचाया जाए. सरकार, प्रशासन और समाज मिलकर अगर इस दिशा में आगे बढ़ते हैं, तो वह दिन दूर नहीं जब झारखंड पूर्ण रूप से नशा मुक्त राज्य बन जाएगा. सामूहिक शपथ और समाज का समर्थन समापन समारोह में उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त झारखंड बनाने की सामूहिक शपथ दिलाई गई. इस अभियान को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिला. महिलाएं, बुजुर्ग, छात्र, सामाजिक संगठन और धार्मिक संस्थाएं भी इससे जुड़ीं और लोगों को जागरूक करने में मददगार बनी.आगे भी जारी रहेगा अभियान झारखंड सरकार ने इस अभियान के जरिए यह स्पष्ट कर दिया है कि नशा मुक्ति को लेकर वह गंभीर है और आने वाले दिनों में राज्य के प्रत्येक जिले में नशा पीड़ितों के लिए पुनर्वास और काउंसलिंग सेंटर की स्थापना पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा स्कूल और कॉलेज स्तर पर नशा मुक्ति क्लब भी गठित किए जाएंगे, जो छात्रों को जागरूकता से जोड़ेंगे.मंत्री, सचिव और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी समापन कार्यक्रम में पर्यटन, कला एवं खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, गृह सचिव वंदना दादेल, रांची उपायुक्त, खेल विभाग से जुड़े अधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए. दौड़ में अव्वल रहे युवाओं को मंच से सम्मानित भी किया गया.
कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी हूंकार, भाजपा प्रत्याशियों के साथ साझा किया मंच
#
केंद्रीय सतर्कता जागरूकता का हुआ समापन, पद यात्रा को किया रवाना
#
प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए जनता की होने लगी भीड़
#
एनडीए के प्रचार प्रसार हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी दौरा, जनता को करेंगे सम्बोधित
#
एसएसपी प्रभात कुमार ने मनोज पांडेय को धनबाद थाने का कमान और मनजीत को सरायढेला थाना की सौपी कमान, कई इधर से उधर
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
महाकुंभ से लौट रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, पति-पत्नी समेत बच्चों की हुई मौत
#
विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने थामा आपकी विकास पार्टी का दामन
#
पुलिस और सुजीत सिन्हा गैंग के बीच ज़बरदस्त एनकाउंटर,एक अपराधी को गोली लगी,दो गिरफ्तार
#
राजद में बड़ी कारवाई,27 नेताओं को छह वर्ष के लिए पार्टी से किया निष्कासित
#
अफीम की अवैध खेती के खिलाफ पुलिस ने चलाया प्री कल्टीवेशन ड्राइव की जागरूकता अभियान