Date: 17/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने बखोरापुर मंदिर पहुंच की माता रानी का दर्शन 
 

6/28/2025 1:54:12 PM IST

121
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  : बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान बखोरापुर मंदिर पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले काफी संख्या में प्रशासन के अधिकारी मंदिर परिसर के चारों तरफ मौजूद थे।उनके पहुंचने के बाद मंदिर परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद  राज्यपाल श्री खान ने माता रानी के द्वारा पूरी में जाकर वैदिक मंत्र कर के साथ पूजा अर्चना तथा आरती किया। उसके बाद मंच पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान हुआ। उसके पश्चात मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष  बी सिंह एवं सुनील सिंह गोपाल ने उन्हें माता का मूवमेंट तथा चुनरी देकर उन्हें सम्मानित किया। मंच पर साथ में मंदिर ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार लक्ष्मण तिवारी एवं आसरा भोजपुर के डायरेक्टर  दीप्ति राघव भी उपस्थित थे. मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि राज्यपाल के पहुंचने को लेकर मंदिर परिसर में काफी गहमागहमी थी।  काफी दूर-दूर से लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने  हेतु आए हुए थे।  विकलांग लोगों को 10 बैटरी वाली गाड़ी 300 लोगों को व्हीलचेयर छड़ी एवं अन्य उपकरण दिए गए। कुल 800 लोगों को जरूरत का सामान देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर आए हुए सैकड़ो  अतिथियों को माता का चुनरी  देकर उन्हें सम्मानित किया गया।  राज्यपाल  ने संबोधीत करते हुए कहा कि मानव की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। धर्म ही मनुष्य और पशु में अंतर करता है। जितने भी जीव हैं उनके प्रति स्नेह होनी चाहिए परोपकार जैसा कोई पुण्य नहीं है । जिंदा वही है जो दूसरों के लिए जिंदा रहता है। यह मंदिर बरसों पुरानी है।  इसकी चर्चा पूरे देश विदेश में है बड़ी श्रद्धा के साथ लोग इस मंदिर मे दर्शन करने हेतु  आते हैं।  मेरा परम सौभाग्य है कि आज हमने माता रानी का दर्शन किया।  राज्यपाल महोदय ने अपने से जाकर दिव्यांग लोगों को बैटरी वाली गाड़ी वितरण किया एवं सभी आए हुए दिव्यांग एवं बुजुर्ग लोगों से मंच से नीचे उतरकर सबसे मिले और सबसे बात किये।  लोगों के बीच में यह चर्चा का विषय बना रहा।  इस मौके पर रवि शंकर सिंह ,अखिलेश सिंह, कर्नल  राणा प्रताप सिंह, सत्येंद्र सिंह ,बच्चा बाबा तथा नीरज कुमार साह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थें। 
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट