Date: 18/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र परिसर में मिला एक लावारिस बैग, अस्पताल कर्मियों में मची हड़कंप

6/29/2025 3:40:14 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Vikash
 
Munger : प्राथमिक स्वास्थ केंद्र परिसर के एक कोने में लावारिस बैग मिलने से अस्पताल कर्मियों सहित अन्य लोगों में हड़कंप। सूचना पे पहुंची पुलिस ने जब खोला बैग तो वो रह गई आश्चर्य चकित।  बैग था विदेशी शराब के बोतलों से भरा । अब पुलिस मामले की जांच में जुटी । 
Vo - दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत हवेली खड़गपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में उस समय कौतूहल मच गया जब पता चला कि अस्पताल परिसर के एक कोने में एक लावारिस बैग काफी देर से पड़ा हुआ था । और कोई भी उसे ले नहीं जा रहा था । साथ ही उसे कोई छू भी नहीं रहा था कि इसमें क्या है नहीं है। जिसके बाद इस बात की सूचना अस्पताल प्रबंधन को भी दी गई । वहीं अस्पताल प्रबंधन भी मौके पर पहुंच इस मामला से अवगत हुए । और अस्पताल प्रबंध के द्वारा इस बात की सूचना स्थानीय खड़गपुर पुलिस को दी गई । सूचना पे मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा काफी जांच पड़ताल के बाद जब उस सूटकेस को खोला गया तो उस समय सभी के होश उड़ गया कि उस बैग में 30 बोतल विदेशी शराब की बोतले रखी गई थी । जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई । और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में अब उस शख्स को तलाशने में जुट गई जिसने उस सूटकेस को यहां लाया था।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट