Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सावधान आपकी भी मोबाईल खोई तो हो सकतें हैं साइबर ठगी का शिकार

7/6/2025 4:19:18 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : सावधान अब अगर आपका मोबाईल कहीं खो जाता है तो सजगता बरतें अन्यथा आप भी ठगी के शिकार बन सकतें हैं। इसके एक ताजा सबूत जमालपुर की घटी यह घटना है,इसके मार्फत एक ई-रिक्शा लगभग 1 लाख रूपये ठगी के शिकार हो गया। इस मामले में इस ई-रिक्शा चालक की गलती यही रही कि इसने मामले की प्राथमिकी देर से तब दर्ज कराई जब बैंक में उसके खाते से ठगी होकर लगभग 1 लाख रूपये निकल गए। गनीमत रही कि फिर से राशि निकलने से पहले हीं पुनः राशि निकासी रोक लग गई। 1930 पर कॉल कर कंप्लेन दर्ज करा दी। फलतः 2.76 लाख की राशि में तत्काल कार्रवाई करते हुए बैंक से संपर्क कर 1.76 लाख रूपया को होल्ड करा दिया गया । यह राशी पीड़ित को शीघ्र ही वापस हो जायेगा । साइबर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।  
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट