Date: 07/07/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शिक्षक सावधान छात्रों से लिया पंगा तो उन पर भी हो जायेगा दे दनादन ....... 
 

7/6/2025 4:19:18 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya jee  : गया जी जिले के शिक्षकों को सावधान रहने की जरूरत है कि वह स्कूल में  छात्रों की गलतियों पर उन्हें दंडित करने की गुस्ताखी न करें बरना उसका भी परिणाम बुरा हो सकता है। यह घटना गयाजी के खिजरसराय थाना अंतर्गत सहवाजपुर मध्य विद्यालय की है। स्कूल संचालन के दौरान एक टीचर ने एक छात्र को एक थप्पड़ मार दिया। इस बात से खफा छात्र स्कूल से घर भाग गया। घर से अपने परिजनों को बुला लिया और परिजनों ने टीचर राकेश रंजन श्रीवास्तव व अन्य त टीचरों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। राकेश रंजन श्रीवास्तव जख्मी हैं। मौके पर महिला टीचर गुहार लगातीं रहीं कि वे मास्टर हैं उनके साथ ऐसा नहीं कीजिए। लेकिन हमलावर ने किसी की एक नहीं सुनी। इस घटना से स्कूल के सभी टीचर दहशत में हैं। अचानक हुए इस हमले से स्कूल में अफरातफरी मच गई। स्कूल के बच्चे भी डर से इधर-उधर भागने लगे। घटना की जानकारी खिजरसराय थाना पुलिस को दी गई है। पीड़ित शिक्षक ने थाने में लिखित शिकायत दी है। लेकिन पुलिस ने इस मामले को फिलहाल  सनहा के तहत मामला दर्ज किया है। थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस प्रकार की लगातार घटना के बाद उनमे भी दहशत का माहौल है। 
 
घटना कुछ इस प्रकार की है :
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांचवी क्लास के दो बच्चे आपास में लड़ रहे थे। इस बात की शिकायत उसी क्लास के एक बच्चे ने शिक्षक से की। शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव क्लास में गए और आपस मे लड़ रहे दोनों बच्चे को छुड़ाया और दोनों को एक एक थप्पड़ मार दिया। इस दोनों बच्चे शांत हो गए। लेकिन उन दो में से एक बच्चा स्कूल से भाग गया और शिक्षक द्वारा मार पिटाई किए जाने की शिकायत की। इस पर स्टूडेंट के अभिभावक व अपने समर्थकों के साथ स्कूल में घुस गए और बगैर किसी बातचीत के ही राकेश रंजन श्रीवास्तव की लाठी डंडे से ताबड़तोड़ पिटाई करने लगे। बीच बचाव को आए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को भी चोटें आई हैं।हमले में शिक्षक राकेश रंजन गंभीर रूप से घायल हो गए। हाथ व कमर में गम्भीर चोट है। बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य शिक्षकों को भी चोटें आई हैं। कुछ छात्रों ने डर से छिपकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। घायल शिक्षकों को खिजरसराय के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
प्रधानाध्यापक ने की घटना की कड़ी निंदा :
 
विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा और शिक्षकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऐसी घटनाएं शिक्षा व्यवस्था पर हमला हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 
इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर आरोपी परिजनों की पहचान कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट