Date: 27/10/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्ड्स का बरमसिया लेप्रोसी सेंटर में सामग्री वितरण कार्यक्रम 

6/16/2025 6:02:15 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्ड्स के सदस्यों ने बरमसिया लेप्रोसी सेंटर जाकर इस लाइनस्टिक वर्ष में दूसरी बार वहां के लेप्रोसी पेशेंट्स को अगले चार-पांच महीने के लिए  जरूरी  40 पैकेट बैंडेज , 2 लीटर बीटाडिन, 1 लीटर डिटोल, दो बड़े गाज के पैकेट और 110 केले दिए। इस दौरान आज काफी लेप्रोसी पेशेंट्स अपने रूटीन  चेकअप पर गए हुए थें। यह सभी सामा शैलेंद्र प्रसाद की देखरेख में रहेंगे जो वहां उन्हें हर दूसरे दिन पट्टी कराते हैं एवं उचित दवाइयां देते हैं । क्लब की ओर से यह भी बताया गया कि यह खत्म होने पर दोबारा फिर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन जगदीश सिंह दुआ, वसंत कुमार बजाज, लायन सोमनाथ प्रूथी,  ए.पी. जयसिंह, अशोक कुमार एवं सुधा प्रिया ने अहम भूमिका निभाई।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क