Date: 02/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पकिस्तान की हुई अंतर्राष्ट्रीय बेइज़्ज़ती, पकिस्तान की जनता उनसे पूछ रही सवाल

7/24/2025 3:23:35 PM IST

67
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Vikash   
 
Sports : पाकिस्तान ने इतिहास में एक शर्मनाक उपलब्धि दर्ज की है—वह पहली ऐसी टीम बन गई है जो बांग्लादेश के खिलाफ पाँचों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20 पुरुष व महिला) में सीरीज़ हार चुकी है। पुरुष टीम ने हाल ही में टी20 सीरीज़ 2–0 से गंवाई, जबकि वनडे और टेस्ट सीरीज़ में भी बांग्लादेश ने उन्हें हराया। साथ ही, महिला टीम ने भी बांग्लादेश से वनडे और टी20 सीरीज़ में हार का सामना किया। इस तरह कुल मिलाकर यह पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए एक काला अध्याय बन गया है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला दिलचस्प रहा, जिसमें बांग्लादेश ने पाकिस्तान को आठ रनों से हराकर इतिहास रच दिया – यह उनकी पहली टी20 सीरीज़ जीत है। पहले मैच में भी बांग्लादेश ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी, जब पाकिस्तान 110 पर ऑल‑आउट हो गया । दूसरे मैच में पाकिस्तान की शुरुआत पूरी तरह असफल रही; पावरप्ले में ही वे 15/5 पर पहुँच गए और अंततः 125 पर समेटे गए, जबकि बांग्लादेश ने चुनौतीपूर्ण 134 के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया। जकर अली ने नाबाद 55 रन बनाए और शोरिफुल इस्लाम ने 3/17 का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिससे बांग्लादेश की जीत पक्की हुई । पाकिस्तान की इस सीरीज़ हार ने उनके टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला दिलचस्प रहा, जिसमें बांग्लादेश ने पाकिस्तान को आठ रनों से हराकर इतिहास रच दिया – यह उनकी पहली टी20 सीरीज़ जीत है। पहले मैच में भी बांग्लादेश ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी, जब पाकिस्तान 110 पर ऑल‑आउट हो गया। दूसरे मैच में पाकिस्तान की शुरुआत पूरी तरह असफल रही; पावरप्ले में ही वे 15/5 पर पहुँच गए और अंततः 125 पर समेटे गए, जबकि बांग्लादेश ने चुनौतीपूर्ण 134 के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया । जकर अली ने नाबाद 55 रन बनाए और शोरिफुल इस्लाम ने 3/17 का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिससे बांग्लादेश की जीत पक्की हुई। पाकिस्तान की इस सीरीज़ हार ने उनके टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क