Date: 19/09/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

श्रावणी मेला, 2025 में आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में केंद्रीय खोया पाया की सहायता की समुचित व्यवस्था 
 

7/25/2025 4:10:39 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Devghar : राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आरएल सर्राफ स्कूल परिसर स्तिथ केंद्रीय खोया पाया केंद्र सह अंतरराज्यीय सूचना सहायता केंद्र के माध्यम से श्रावणी मेला में भूले-भटके एवं असहाय कांवरियों को फूडिगं एवं ट्रेवलिंग की सहायता प्रदान की जा रही है ताकि यहाँ आगन्तुक कांवरियों में से जो अपने परिजनो से बिछड़ जाते हैं, उन्हें इस शिविर के माध्यम से सहायता देकर घर भेजा जा सके। इसके तहत  श्रावणी मेला में अभी तक कुल 217 कांवरियों को रेलपास देकर उनके घर के लिए रवाना किया गया है एवं इनमें से कुछ कांवरियों को सहायता राशि भी प्रदान की गयी है। सहायता शिविर के द्वारा अभी तक भूल-भटके कांवरियों के बीच सहायता राशि के रूप में 10,115 रूपये वितरीत किये जा चुके हैं।
 
 
देवघर से कोयलांचल लाइव के लिए उत्तम जयसवाल की रिपोर्ट