Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गोड्डा में चोरों की  हौसले  बुलंद , कांग्रेस विधायक के घर से हीं चुरा ली साइकिल  
 

8/8/2025 5:31:12 PM IST

67
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Godda  : अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पौड़ियाहाट कांग्रेस विधायक और झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव इस बार राजनीति नहीं, बल्कि एक हैरतअंगेज चोरी के चलते चर्चा में हैं, और ये चोरी कोई मामूली चीज की नहीं, बल्कि उनकी प्यारी साइकिल की है। वही साइकिल जिससे वो खुद सड़कों पर चलते दिखते थे, जनता से मिलते थे और सादगी की मिसाल बनते थे। प्रदीप यादव की यह साइकिल महज़ एक सवारी नहीं, बल्कि उनकी पहचान बन चुकी थी। आम नेता जहां चमचमाती एसयूवी में घूमते हैं, वहीं प्रदीप यादव साइकिल की सवारी कर लोगों का दिल जीतते थे। लेकिन अब उसी साइकिल को चोरों ने घर में घुसकर चुरा लिया। जी हां, ये वारदात उनके गोड्डा निजी आवास पर हुई और सब कुछ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक चोरी की पूरी वारदात को अंजाम देता साफ नजर आ रहा है। वो चुपचाप घर में दाखिल होता है, और देखते ही देखते प्रदीप यादव की साइकिल लेकर रफूचक्कर हो जाता है। अब पुलिस के पास यह फुटेज है और पूछताछ की जा रही है। सवाल ये है कि क्या चोर इस ‘हाई-प्रोफाइल साइकिल’ को पहचान नहीं पाया, या जानबूझकर किसी ने इसे उड़ा लिया? प्रदीप यादव की साइकिल की चोरी अब सोशल मीडिया से लेकर गलियों तक की चर्चा बन गई है। हालांकि विधायक प्रदीप यादव को साइकिल से बहुत ही लगाव है सुबह-सुबह साइकिल से सवारी कर वह व्यायाम करते हैं और आज उनकी साइकिल पर चोर की नजर पड़ गई और चोर उसे ले उड़ा।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क