Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नक्शली -पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर , एसएलआर राइफल बरामद
 

8/13/2025 6:52:27 PM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sraykela  : नक्सली मामले में झारखंड पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इस क्रम में चाईबासा जिले के गोयल खेड़ा थाना अंतर्गत सत्ता में अभी भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस क्रम में यहां एक नक्सली को मार गिराया है। साथ हीं एक एसएलआर राइफल भी बरामद की है। इस संबंध में आईजी अभियान डॉक्टर माइकल राज ने बताया कि चाईबासा के गोइलकेरा में मुठभेड़ चल रही है। इसमें नक्सली हताहत भी हुए हैं सर्च अभियान अभी भी जारी है। बताया गया है कि जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है आज सुबह जंगल में गिरे पहाड़ी इलाके में सोता के पास पुलिस को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों ने फायर का जवाब भी  दिए। अब तक एक नक्सली मारे जाने की खबर है पुलिस ने उसके शो को बरामद कर ली है। उक्त शव की पहचान एरिया कमांडर अरुण उर्फ़ निलेश मकदम थाना कोंटा जिला सुकमा प्रान्त छतीशगढ बताया जा रहा है। 
 
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट