Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 वाहन जांच टीम पर लाठी-डंडे से हमला, तीन परिवहन कर्मी घायल

8/14/2025 11:22:13 AM IST

130
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Saba Afrin 
 
Munger :मुंगेर मे सफियासराय थानान्तर्गत हेरूदियारा पेट्रोल पम्प के समीप वाहन जांच के दौरान बुधवार की रात  लाठी-डंडा से लैश भीड़ ने हमला कर दिया। हमला में परिवहन दारोगा (ईएसआई) राज कुमार और चालक गुड्डू कुमार घायल हो गया। चालक गुड्डू कुमार के दाएं हाथ की 02 अंगुली धारदार हथियार के प्रहार से कट गया। जबकि राज कुमार के पीठ पर लाठी के प्रहार से जख्म के निशान उग आए। महिला परिवहन दारोगा रिया कुमारी आंशिक घायल हुई। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की टीम हेरूदियारा पेट्रोल पम्प के समीप बुधवार की देर शाम वाहन जांच कर रही थी। लखीसराय की ओर से आ रहे बालू लदे हाइवा को टीम ने रोक कर जांच की। हाइवा पर बालू ओवरलोड था, चालान भी नहीं था और वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं था। टीम द्वारा जुर्माना किया जा रहा था। तभी वहां पर लाठी डंडा और धारदार हथियार से लैश होकर कुछ लोग जमा हो गए और परिवहन टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमला बीच मौका देख कर परिवहन विभाग की टीम वहां से किसी तरह निकली। इसके बाद सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती हुए।जिला परिवहन पदाधिकारी एसके अलबेला ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना को अंजाम देने वालों की जांच करा कर सफियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज खान की रिपोर्ट