Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

JSLPS  की बैठक में विभिन्न आजीविका कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा 

8/14/2025 5:58:26 PM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by  umesh tiwary 
 
Sraykela : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) एवं जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न आजीविका कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा हेतु डिस्ट्रिक्ट लाइवलीहुड कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक आज खरसावां: समाहरणालय सभागार में हुई। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महिलाओं की आय वृद्धि एवं सशक्तिकरण हेतु कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने पर जोर दी गई।  बैठक में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, DPM JSLPS एवं सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, बीपीएम, अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।बैठक में डीपीएम JSLPS द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में वर्तमान में 35 क्लस्टर लेवल फेडरेशन (CLF) के अंतर्गत 10140 स्वयं सहायता समूह (SHG) सक्रिय हैं, जिनसे लगभग 1,04,000 महिलाएं जुड़ी हुई हैं। उपायुक्त द्वारा इन समूहों की आय में वृद्धि एवं महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना निर्धारित की गई।इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि बांस आधारित उत्पाद निर्माण, अगरबत्ती एवं मोमबत्ती निर्माण, पॉटरी, सब्जी एवं फूलों की खेती, बागवानी, पशुपालन एवं मधुमक्खी पालन जैसे क्षेत्रों में इच्छुक महिलाओं को जोड़ना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि इनके उत्पादों के लिए स्थानीय बाजार में स्थान एवं उचित मूल्य सुनिश्चित करने हेतु विपणन व्यवस्था सुदृढ़ करेंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक समूह का सर्वेक्षण कर उनकी वर्तमान आय, आगामी वर्ष की कार्ययोजना एवं कौशल विकास प्रशिक्षण की आवश्यकता का विस्तृत डेटा तैयार किया जाए, जिससे जिला स्तर से समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। साथ ही, जिले के सभी गाँवों एवं टोलों की पात्र महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने एवं उनके माध्यम से सतत गतिविधियों के संचालन पर बल दिया गया।समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने SHG समूहों के फर्स्ट लिंकज, सेकंड लिंकज एवं थर्ड लिंकज के बीच मौजूद गैप को समाप्त करने के निर्देश दिए। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आजीविका संसाधन केंद्र के लिए स्थान चिह्नित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा पात्र लाभुकों को अनुदानित दर पर ऋण उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं के लक्ष्यों को पूर्ण करेंगे। जीवन ज्योति एवं जीवन सुरक्षा बीमा योजनाओं से सभी पात्र SHG सदस्यों को जोड़ा जाएगा। पालस मार्ट की स्थापना हेतु सरायकेला एवं आदित्यपुर में स्थान चिह्नित कर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। क्लेम सेटलमेंट संबंधी मामलों पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह के द्वितीय शुक्रवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर JSLPS कर्मियों के आवेदनों को प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करें, ताकि लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण हो सके।
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट