Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

17 को थैलेसीमिया रोगियों के लिए विशेष एच.एल.ए. शिविर

8/14/2025 7:00:03 PM IST

95
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद, डाट्री फाउंडेशन, चेन्नई और थैलेसीमिया सोसाइटी, धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में थैलेसीमिया रोगियों के लिए विशेष एच.एल.ए. शिविर का आयोजन रविवार, 17 अगस्त 2025 को जीवन ज्योति स्कूल, बेकारबांध, धनबाद में किया जा रहा है।कार्यक्रम में समीरन दत्ता, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, बीसीसीएल धनबाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। थैलेसीमिया विशेषज्ञ डॉ. जे. एस. अरोड़ा विशेष रूप से दिल्ली से आकर रोगियों की ओ.पी.डी. करेंगे। साथ ही डॉ. प्रतिभा राय, प्राचार्य पीएमसीएच; सिविल सर्जन, धनबाद; और अन्य कई वरिष्ठ चिकित्सक एवं गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।इस शिविर में एच.एल.ए. टेस्ट, स्टेम सेल टेस्ट एवं थैलेसीमिया रोगियों के लिए निःशुल्क ओ.पी.डी. की सुविधा उपलब्ध होगी। इस पहल का उद्देश्य रोगियों को सही चिकित्सा परामर्श देना, बोन मैरो प्रत्यारोपण के लिए मिलान (मैचिंग) की प्रक्रिया को बढ़ावा देना और जागरूकता फैलाना है।इस अवसर पर थैलेसीमिया जागरूकता के लिए एक नया एंथम (गीत) भी जारी किया जाएगा।शिविर के आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता अंकित रजगड़िया एवं रोटेरियन चरनप्रीत सिंह का विशेष योगदान है, जिनका साथ रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन नवल उपाध्याय, सचिव रोटेरियन गौरव सर्राफ, रोटेरियन राजेश पार्केरिया एवं रोटेरियन हरमनदीप सिंह दे रहे हैं।रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस प्रकार के शिविर थैलेसीमिया रोगियों के लिए जीवन बदलने वाले साबित हो सकते हैं, क्योंकि एच.एल.ए. मैचिंग बोन मैरो प्रत्यारोपण की दिशा में एक अहम कदम है।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क