Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

50 वाँ स्वर्ण जयंती भादो मावस महोत्सव धूम धाम से मनाने को लेकर की गई बैठक, 3 दिवसीय होगा कार्यक्रम 

8/18/2025 1:39:31 PM IST

121
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Baghmara : श्री श्री दादी जी सेवा समिति बाघमारा इस वर्ष गौरवपूर्ण 50 वर्ष पूरा करने जा रही है। जिसको लेकर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी रविवार शाम मंदिर परिसर मे दादी जी सेवा समिति द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर दी गई। प्रेस वार्ता के दौरान दिनेश हेलीवाल ने बताया कि 50 वाँ स्वर्ण जयंती भादो मावस महोत्सव धूम धाम से मनाने को लेकर तैयारी जोरो से चल रही है। 21 अगस्त को मेहंदी उत्सव, चुनरी उत्सव एवं गजरा उत्सव के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा , गायिका के रूप में सुनीता शर्मा  होगी। 22 अगस्त को सुहागिन महिलाओं द्वारा सुबह 10 बजे से संगीतमय मंगलपाठ ,मंगलपाठ वाचिका रानीगंज की श्वेता रुनझुन, शाम को मुख्य पूजन व रात्री में भजन जागरण किया जाएगा। 23 अगस्त को सुबह मंगला आरती, दादी जी का ज्योत पूजन, सवामनी,छप्पन भोग शाम प्रयागराज के भजन गायक विक्रम चावला अजूबा द्वारा भजन संध्या व पूर्णाहुति होगी। इस दौरान दादी सेवा समिति के प्रारंभ काल में इसकी नींव रखने वाले प्रबुद्ध जनों का सम्मान समारोह किया जाएगा।  मौके पर महिला समिति की सुनीता हेलीवाल, सीताराम चौधरी,महेश सराफ, दिनेश हेलीवाल,राजू शर्मा, संजय हेलीवाल, सुभाष अग्रवाल,शंभु हेलीवाल,श्याम हेलीवाल,अजय हेलीवाल, कार्तिक हेलीवाल, रिंकू हेलीवाल,पुजारी मणि कांत आदि मौजूद थे।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट