Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भाजपा के द्वारा तुलसी पौधा और हनुमान चालीसा वितरण का कार्यक्रम किया गया, 300 पौधे और पुस्तिकाएं की गईं वितरित 

8/18/2025 1:39:31 PM IST

97
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Asansole : आसनसोल के पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने सोमवार को धार्मिक और सामाजिक पहल के तहत तुलसी के पौधे और हनुमान चालीसा का वितरण किया। यह कार्यक्रम आसनसोल के धादका संलग्न क्षेत्र में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर आसनसोल संगठनात्मक भाजपा के जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कुल 300 तुलसी के पौधे और हनुमान चालीसा की पुस्तिकाएं वितरित की गईं। जितेंद्र तिवारी ने बताया कि तुलसी का पौधा भारतीय संस्कृति और परंपरा में अत्यंत पवित्र माना जाता है। वहीं, हनुमान चालीसा जनमानस में श्रद्धा और आस्था को मजबूत करने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल धार्मिक भावना को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूक करते हैं। भाजपा समर्थकों और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज को एकजुट करने वाली सकारात्मक सोच बताया।
 
आसनसोल से कोयलांचल लाइव के लिए रिक्की की रिपोर्ट