Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मतदाता सूची में गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम का गया जी में जोरदार स्वागत 

8/19/2025 5:39:50 PM IST

77
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gya jee : मतदाता सूची में गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी गया से नवादा के लिए रवाना हुए। गया जिले के विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत किया गया। जिले के विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई।  सड़क किनारे विभिन्न जगहों पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमैर खान ऊर्फ़ टीका खान ने बताया कि मतदाता अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी गया से नवादा जिला के लिए रवाना हुए हैं।  इससे पहले वे वजीरगंज प्रखंड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।  वही वजीरगंज में हनुमान मंदिर के पास नहीं रुकने कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई और राहुल गांधी  मुर्दाबाद और बीजेपी जिंदाबाद के नारा लगे। इसके बाद गया जिले के जमुवाआ बाजार होते हुए नवादा जिला में प्रवेश कर जाएंगे। उन्होंने कहा कि कल से लेकर आज तक गया जिले के विभिन्न जगहों पर उनका जोरदार स्वागत हुआ है।  जनता ने यह दिखा दिया है कि वे लोग राहुल गांधी में विश्वास कर रहे हैं और जिस तरह से सत्ता पक्ष के द्वारा वोटरों का नाम काटने का साजिश किया गया है।  उसे जनता समझने लगी है और यही वजह है कि राहुल गांधी के कार्यक्रम में अपार जन समर्थन उमड़ रहा है। 
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट