Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार वन भूमि की सटीक पहचान को लेकर उपायुक्त ने की महत्वपूर्ण बैठक

8/23/2025 6:14:44 PM IST

94
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sraykela  : सरायकेला-खरसावाँ जिले में वन भूमि की पहचान को लेकर एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय समिति की बैठक आज समाहरणालय सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नीतिश कुमार सिंह ने की। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिले में वन भूमि की सटीक पहचान कर प्रतिवेदन तैयार कर प्रेषित किया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अधिकार अभिलेख (Record of Rights) का विस्तृत परीक्षण कर ऐसे सभी खाते एवं प्लॉट चिह्नित करें जिनमें वन भूमि अंकित है। तत्पश्चात उनका संकलित प्रतिवेदन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएँ, ताकि निर्धारित समयावधि में सर्वोच्च न्यायालय को प्रतिवेदन प्रेषित किया जा सके।उपायुक्त ने निर्देश दिया कि चांडिल जलाशय क्षेत्र की चिन्हित भूमि का शत-प्रतिशत म्यूटेशन कर उसे वन विभाग को हस्तांतरित करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी मौजा की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो। जहाँ अवैध कब्जा पाया जाता है, वहाँ की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कर यथाशीघ्र चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि वन भूमि की पहचान केवल न्यायालयीन आदेश की पूर्ति ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा सुव्यवस्थित प्रबंधन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः सभी पदाधिकारियों को इस कार्य को पूर्ण गंभीरता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ संपादित करने के निर्देश दिए गए।
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट