Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गणेश पूजा पर रंगमटिया टी•ओ•पी मैदान में 27 अगस्त से भव्य मेला पर तैयारी पर बैठक 

8/23/2025 6:14:44 PM IST

227
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sindri  : सिंदरी स्थित शहरपूरा के रंगमटिया टी•ओ•पी मैदान में गणेश पूजा मनाया जा रहा है। इस पूजा के उपलक्ष्य में यहां भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2003 में स्थापना के साथ भव्य रूप से मेले का आयोजन भी होते आ रहा है। इस वर्ष भी मेला का शुभारंभ 27 अगस्त 2025 से होगा।जिसको लेकर गणेश पूजा कमेटी के सभी सदस्यगण द्वारा बैठक किया गया और मेला को सुचारू रूप से चलने को लेकर रूप रेखा तैयार किया गया।  मेले में रंग बिरंगी झूले एवं दुकान मेले की शोभा बढ़ाई हे प्रत्येक वर्ष शांति पूर्ण तरीके से यहां मेला संपन्न कराने में यहां के ग्रामीणों एवं जिला प्रशासन का भी काफी सहयोग रहता है। बैठक में समिति के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, नुनु लाल टुडू, संजय झा, मुन्ना मुखिया, ईशा टुडू, लोगेन हेंब्रम, शंकर कुमार, पवन शर्मा, पिंटू चौधरी पुटका गोराई आदि उपस्थित रहें।
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट