Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

PF और ESI की सुविधा को लेकर नर्सिंग इस्पात कंपनी में  मजदूरों का गुस्सा फूटा 
 

8/24/2025 4:36:38 PM IST

76
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sraykela  :चांडिल प्रखंड के चौका थाना अंतर्गत  नर्सिंग इस्पात कंपनी में आज मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा। करीब सैकड़ों मजदूरों ने एकजुट होकर बैठक की और कंपनी प्रबंधन पर शोषण का गंभीर आरोप लगाया।मजदूरों ने कहा कि उन्हें मात्र 280 रूपये प्रतिदिन मजदूरी दी जा रही है, जो सरकारी दर से बेहद कम है। PF और ESI की सुविधा भी नहीं दी जा रही। इतना ही नहीं, मजदूरों का कहना है कि सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए उन्हें साप्ताहिक छुट्टी तक नहीं दी जाती। मजदूरी दर बढ़ाने की मांग करने पर नौकरी से निकालने की धमकी मिलती है। विस्थापित और प्रभावित परिवारों ने आरोप लगाया कि उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें कम दर पर काम कराया जा रहा है।बैठक में गांव की महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुईं। उन्होंने JLKM पार्टी के प्रतिनिधियों को पूर्व विधायक प्रत्याशी तरुण महतो के नाम अलग आवेदन सौंपा। महिलाओं ने कहा कि "हम विस्थापित और प्रभावित परिवारों से हैं। कंपनी में 8 से 10 साल तक काम करने के बाद हमें हटा दिया गया। हम चाहते हैं कि हमें भी फिर से काम दिया जाए।"झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) की ओर से बैठक का नेतृत्व केंद्रीय संगठन महासचिव फूलचांद महतो और जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार महतो ने किया। सभी मजदूरों ने पार्टी के प्रतिनिधियों को तरुण महतो के नाम लिखित चिट्ठी देकर आवेदन सौंपा और न्याय की मांग की।फुलचांद महतो ने चेतावनी दी कि   “अगर कंपनी ने मजदूरों की मांगों को नजरअंदाज किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। हमारी पार्टी मजदूरों के हर हक और अधिकार के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।”बैठक में प्रखंड मीडिया प्रभारी दिलीप महतो, ग्रामीण एवं मजदूरों में शामिल अमित गोराई, राजीव महतो, बैकुंठ महतो, भोजू पांडे, किशोर महतो, शिबू सोरेन, हाड़ीराम मांझी, छोटू लाल, सुरेश महतो, नरेश महतो, माणिक महतो, बृहस्पति महतो, बनेश्वर महतो, भीम गोराई, रोहित महतो सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें। 
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट