Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव, पहले से कई गुना एडवांस है सिस्टम

8/25/2025 3:14:56 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : इस अवसर पर एडीएम सप्लाई ने कहा कि स्मार्ट-पीडीएस सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत सरकार की एक तकनीकी पहल है। इसका उद्देश्य लीकेज को रोकना, सब्सिडी वाले खाद्यान्नों का समय पर वितरण सुनिश्चित करना तथा आवंटन और पारदर्शी वितरण के वास्तविक समय के माध्यम से डिजिटल शासन को बढ़ावा देना है। इसके लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और ईपीओएस (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल) लेनदेन जैसी नई तकनीकों को एकीकृत करके सेवा वितरण में सुधार करना है।
इस अवसर पर रांची से आए विजन टेक कंपनी के इंजीनियर श्री मंतोष कुमार ने नई सिस्टम पर सभी पीडीएस डीलरों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि यह पहले से काफी एडवांस है और इसमें रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकती है। इसमें हिंदी के अलावा अंग्रेजी भाषा में भी काम किया जा सकता है। उन्होंने नई सिस्टम में डीलर लॉग इन, वितरण, ट्रेकशीट, ट्रांजैक्शन सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
वहीं पीडीएस डीलरों ने कुछ तकनिकी समस्याओं से अवगत कराया। जिसका समाधान इंजीनियर द्वारा किया गया।
मौके पर सर्विस इंजीनियर श्री पिंटू कुमार, श्री धीरज कुमार, श्री अनुज कुमार के अलावा जिले के पीडीएस डीलर मौजूद थे।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क