Date: 27/10/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राजद नेता ने बार डांसर को छेड़ा,छेड़ते हुए वीडियो हुआ वायरल

10/27/2025 11:54:33 AM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya Ji : राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष सद्दाम हुसैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में प्रखंड अध्यक्ष एक कमरे में बार डांसर के साथ अश्लील डांस करते हुए नजर आ रहे हैं उनके साथ एक और युवक भी है वह भी वह डांसर के साथ डांस कर रहा है और अश्लील हरकतें करना प्रखंड अध्यक्ष खुद बार डांसर को डांस के दौरान  छेड़ते हुए नजर आ रहें। इधर जब राजद जिला अध्यक्ष निजाम भाई से इस बाबत जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा भुगतेगा। इस मामले में।हम कुछ भी नहीं बोल सकते। वहीं राजद युवा के जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन ने कहा कि वायरल वीडियो देखने के बाद ही हम कुछ बोल सकेंगे। प्रभात रंजन को जब वायरल वीडियो भेजा गया तो उन्होंने पलट कर कोई जवाब नहीं दिया। वायरल वीडियो में राजद प्रखंड अध्यक्ष सद्दाम और उनके साथ एक और युवक बार डांसर के साथ एक कमरे में नजर आ रहे हैं। दोनों पैंट व बनियान में है। नाचने के दौरान सद्दाम का दोस्त बार डांसर के कपड़े पकड़ता है जिसे डांस करने वाली लड़की झटक देती है। इसके बाद खुद प्रखण्ड अध्यक्ष सद्दाम डांस करने वाली लड़की का शॉर्ट पकड़ कर अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि लड़की उन्हें झटक कर दूर चली जाती है। इस बाबत जब सद्दाम से उनके फोन पर सम्पर्क किया गया और वायरल वीडियो के बारे उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है। सलमान खान व शाहरुख खान नाचते हैं। हम नाचे तो क्या हो गया। इस पर उन्हें कहा गया कि आप अश्लील हरकत कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि इसमें अश्लील क्या है। क्या हम नँगे नाच रहे है। इसके बाद उन्होंने कहा कि ऐसे आप बोल कहाँ से रहे है। तो उन्हें कहा गया कि दैनिक भास्कर डिजिटल से। अभी आप कहाँ है। तो कहा गया कि लखिबाग। लखिबाग पटना । नहीं, गया से। ठीक है आपसे दो घण्टे के अंदर मिल रहे हैं। मिलिएगा किसलिए। इस पर कहा कि आप मेरी इज्जत बढाना चाहते हैं तो वीडियो को खूब वायरल कर दीजिए। इससे क्या होगा।
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट