Date: 27/10/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत,गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

10/27/2025 11:54:33 AM IST

38
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : बिहार के भोजपुर से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार की रात प्रसव के दौरान गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई, घटना के बाद अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों को गुस्सा भड़क उठा और उन लोगों ने चिकित्सक और कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की, और आरा बॉक्सर हाईवे पर जाम कर दिया, एक कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है, इस दौरान दो से तीन घंटे तक यातायात बाधित हो गई, जानकारी के अनुसार गजराजगंज ओपी के वामपाली गांव के सीआईएसएफ दरोगा राजेश चौधरी की 24 वर्षीय गर्भवती पत्नी खुशबू कुमारी को पहले ईलाज के लिए  सदर अस्पताल ले जाया गया था वहां उनकी स्थिति को देखते हुए चंदवा मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन प्रसव के दौरान दोनों जच्चा और बच्चा की मृत्यु हो गई, जच्चा बच्चा की मौत की खबर फैलते हैं परिजन और आसपास की ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और आकर्षित हो गये , उनलोगों ने चिकित्सा एवं कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया हालांकि अस्पताल प्रशासन कहना था कि नाजुक हालत लाया गया था। 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट