Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रचार रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 
 

8/25/2025 3:55:03 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रचार रथ को समाहरणालय परिसर से सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रचार रथ के माध्यम से विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाई जाएगी। इसके अंतर्गत गुलाबी, पीला एवं हरा राशन कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न जैसे चावल, चना, दाल, नमक, चीनी, धोती-साड़ी आदि की जानकारी दी जाएगी, ताकि लाभुक समय पर अपने निर्धारित कोटे की सामग्री प्राप्त कर सकें।उन्होंने बताया की प्रचार रथ विभिन्न पंचायतों एवं ग्रामीण इलाकों का भ्रमण कर लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करेगा। साथ ही यह पहल जन वितरण प्रणाली की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में भी सहायक होगी। मौके पर एडीएम सप्लाई  जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क