Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक से कुचल घायल पिता पुत्र की अस्पताल में हुई मौत 

8/25/2025 3:55:03 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Hazaribag : चतरा रोड स्थित बिगहा के समीप एक ट्रक के चपेट में आकर पिता पुत्र की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह दर्दनाक घटना की  मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार, पिता मो.जमाल पिता तुराब मियां ( 55 वर्ष ) और पुत्र मो.नौशाद(20 वर्ष) बीती रात चतरा रोड स्थित बिगहा के समीप पहुंचे ही थे कि एक ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों पिता-पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिता की मौत रात 10 बजे चौपारण में, पुत्र की मौत आरोग्यम में रात 2 बजे हुई है।झारखंड के हजारीबाग के चौपारण में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद गुस्साए लोगों ने चौपारण रोड ही जाम कर दिया। चौपारण चतरा मोड़ के पास आक्रोशित भीड़ ने शव को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क