Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

श्रद्धाभाव से मनाई कोयलांचल की महिलाओं ने हरतालिका तीज का निर्जला व्रत
 

8/26/2025 4:07:45 PM IST

62
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद में महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का निर्जला व्रत रखती हैं , खंड सौभाग्य के लिए भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का निर्जला व्रत रख
नहाए-खाए ( सरगी) से यह व्रत भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से पहले नहाए-खाए के साथ शुरू हुई। . महिलाएं आज  दिन से हीं व्रत शुरू करने से पहले एक पौष्टिक सरगी थाली ग्रहण करके इसकी शुरुआत की। व्रत करने वाली महिलाओं ने सूर्योदय से लेकर अगले दिन सूर्योदय तक पानी भी नहीं पिया।पूजा के लिए चौकी, केले के पत्ते, कलश, शिव परिवार की मिट्टी की मूर्ति, 16 श्रृंगार का सामान, दीपक, फल, फूल, पान, सुपारी आदि का प्रयोग की गई। दिनभर बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी होती है और शाम को विशेष पूजा-अर्चना की गई। 
 
अगले दिन सुबह में होगी पारणा:
 
अगले दिन सूर्योदय के बाद ही इस व्रत का पारणा किया जाता है, जिसमें तामसिक भोजन का सेवन नहीं किया जाएगा। ततपश्चात  पूजा के दौरान रखी गई शिवलिंग और मां पार्वती के संबंधित पूजा सामग्री का विसर्जन किया जाएगा। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क