Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव 30 अगस्त को, अधिवक्ता जीतेन्द्र कुमार ने किया घोषणा पत्र रिलीज़

8/26/2025 6:09:33 PM IST

80
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Sanjana 
 
Dhanbad : धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव आगामी 30 अगस्त को होने वाला है। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह तेज हो गई है। चुनाव में खड़े अधिवक्ता अपने जीत की दावेदारी सुनिश्चित कर रहे है। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता जीतेन्द्र कुमार ने भी अपनी जीत का दावा करते हुए अधिवकताओं को सम्बोधित किया। उन्होंने सबसे पहले अपना घोषणा पत्र अधिवकताओं को वितरित किया जिसमे उनकी उपलब्धियां और आगामी कार्य योजना के बारे में लिखा है। इसके बाद अधिवकताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की उन्होंने जो कहा वो किया। जैसे SDO ,CJM , LRDC कैंपस में शेड एवं बिजली की व्यवस्था करवाना, नई बिल्डिंग में कैंटीन एवं लिफ्ट की व्यवस्था करवाना तथा कोर्ट परिसर को प्लास्टिक मुक्त करवाना जैसे कार्य शामिल है। आगामी कार्य योजना पर उन्होंने कहा की अधूरे कार्य को पूरा करना है, सुसज्जित, सुविधायुक्त बार बनाना है, प्रत्येक वर्ष त्योहारों में 6000 रुपये सम्मान राशि सभी को दिलाना है तथा वातानुकूलित ई-लाइब्रेरी एवं ऑडिटोरियम की व्यवस्था करना है। 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए विकाश कुमार की रिपोर्ट