Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जहानाबाद में अशोक चौधरी ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा... 

8/28/2025 11:58:20 AM IST

104
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad :जहानाबाद पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने राजद के युवराज तेजस्वी यादव पर जमकर प्रहार करते हुए कहां की जिसको सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचारी माना है आज वह घूम-घूम कर दूसरे को भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं ऐसे लोगों पर बिहार की जनता विश्वास करने वाली नहीं है उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कभी बिहार का विकास नहीं कर सकते हैं यह लोग परिवारवाद और अपना पैकेट भरने में जुटे रहते हैं मंत्री अशोक चौधरी जहानाबाद जिला मुख्यालय के सत्येंद्र नारायण सिंह महाविद्यालय में नवनिर्मित अंबेडकर कला भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने साफ तौर पर कहा था कि शिक्षा वह शेरनी है जिसका दूध पीने से हर व्यक्ति शेर की तरह दहाड़ सकता है उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश कुमार की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में तेज गति से विकास कर रही है चाहे वह प्राथमिक शिक्षा हो या उच्च शिक्षा सभी जगह पर सरकार का ध्यान है और लगातार गुणात्मक शिक्षा की ओर सरकार का ध्यान है एसएन सिन्हा कालेज में अंबेडकर कला भवन का उद्घटन ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डा. अशोक कुमार चैघरी सांसद डा.सुरेद्ध प्रसाद यादव मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डा. शशि प्रताप शही  विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मगध विश्वविद्यालय के सिडिकेट सदस्य डा.नरेद्र कुमार सिंह,कुलसचिव डा.विनोद कुमार मंगलम ने संयुक्त रूप से किया ।इस अवसर पर डा. सुबोध कुमार झा की चार काव्य कृतियों का लोकार्पण किया गया।  प्राचार्य डा.मेघन प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।  सांसद ने शिक्षा की गुणवत्ता को समाज और राष्ट्र निर्माण से जोड़ते हुए युवाओं से सकारात्मक योगदान की अपील की। जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए शिक्षित युवाओं से ये अशिक्षित युवाओं को शिक्षित करने की अपील की। कुलपति ने शिक्षकों और कर्मियों की हर उचित मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया और मह्रविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई | इसी सत्र से शुरू करने का आश्वासन दिया। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट