Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रामकृपाल यादव ने राहुल-तेजस्वी पर साधा निशाना, वोट यात्रा को बताया फर्जी 

8/28/2025 12:14:32 PM IST

64
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad :जहानाबाद पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के वोट अधिकार यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह दोनों नकली एवं फर्जी वोट के सहारे सत्ता पाना चाहते हैं जो बिहार की जनता  नहीं होने देगी। रामकृपाल यादव ने साफ तौर पर कहा की राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रेमंत रेड्डी एवं स्टालिन को लेकर बिहार में यात्रा कर रहे हैं इन दोनों ने बिहारियों को गाली देने का काम किया है दोनों बिहारी को मच्छी कहा था और बिहारी को भगाने की बात कही थी ।इन्हीं दोनों को लेकर राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव बिहार में यात्रा कर रहे हैं और बिहारियों को चिढ़ाने का काम कर रहे हैं आने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में बिहार के लोग इन लोगों को सबक सिखाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब से एनडीए की सरकार बिहार में है हर क्षेत्र में विकास तेज गति से हो रही है सड़क बिजली शिक्षा आदि के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है और लगातार हो रही है बिहार विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे। रामकृपाल यादव जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक बार फिर दोहराया कि एनडीए का मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे इस मौके पर कई भाजपा नेता मौजूद थे। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट