Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गम्हरिया प्रखंड सभागार में सीएससी वीएलई कर्मियों के साथ बैठक आयोजित, बीडीओ ने दिए कई दिशा निर्देश

8/29/2025 5:26:43 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Saraikela : सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड सभागार में अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में अंचल क्षेत्र के सभी सीएससी/वीएलई संचालकों के साथ बैठक एवं अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र के आवेदन के दौरान होने वाली त्रुटियों पर विशेष चर्चा हुई। इसके साथ ही म्यूटेशन से संबंधित आवेदन पत्र भरने में वीएलई द्वारा की जाने वाली सामान्य गलतियों की पहचान कर उन्हें दूर करने पर जोर दिया गया। अंचल अधिकारी ने कहा कि फसल बीमा योजना और पीएम किसान योजना की केवाईसी प्रक्रिया में भी बीएलई की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस लिए सभी संचालकों को त्रुटिरहित कार्य करने और लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट