Date: 04/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 धनबाद बार ऐसोसिएशन चुनाव परिणाम घोषित , राधेे श्याम गोस्वामी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार महासचिव बनें 
 

9/1/2025 7:02:19 PM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद बार ऐसोसिएशन में अबकी बार तीन पदों पर बदलाव की बयार बही। पिछले बार अध्यक्ष रहे अमरेंद्र सहाय उर्फ मुन्ना बाबू को राधेे श्याम गोस्वामी ने अबकी बार  49 मतों के अंतर से हरा दिया । चुनाव परिणाम देर रात घोषित हो सकी। इस परिणाम में  महासचिव रहे जितेंद्र कुमार ने  लगातार तीसरी बार  जीत दर्ज की।  कोषाध्यक्ष एवं सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर भी  बदलाव हुआ। महासचिव रहे जितेंद्र कुमार ने विदेश दां को हराया। समर्थकों ने मतगणना परिसर के बाहर जमकर जीतेन्द्र  व गोस्वामी के समर्थन में नारेबाजी की और अबीर गुलाल उड़ाए खूब पटाखे छोड़े।आधे घंटे देर शुरू हुई मतगणना बार एसोसिएशन के 16 पदों के लिए मतगणना रविवार की सुबह आधे घंटे लेट 9 बजे शुरू हुई। शुरूआती दौर में मतगणना की रफ्तार काफी धीमी रही। पहले उपाध्यक्ष , संयुक्त सचिव के दो एवं सहायक कोषाध्यक्ष के एक पद एवं कार्यकारिणी सदस्य के नौ पदों के लिए केे लिए मतगणना का काम शुुरू हुआ । पहला रूझान संयुक्त सचिव प्रशासन के पद के लिए 4: 30 बजे आया जिसके बाद  जिसके बाद हर एक घंटे पर इन तीन पदों का रूझान आना शुरू हुआ। जबकि अध्यक्ष व महासचिव पद के मतों की गिनती रात्री सात बजे से शुरू हुई। महासचिव पद पर पहला रुझान रात्रि 7: 28 मिनट पर आया पहले राउंड में जितेन्द्र कुमार  ने बिदेश दां पर पांच मतों की बढ़त बनाई उसके तुरंत बाद 7:38 पर अध्यक्ष पद के पहले राउंड का रुझान आया पहले राउंड में  राधेश्याम गोस्वामी ने  अमरेंद्र सहाय पर ग्यारह वोट से बढ़त बनाई.दूसरे राउंड में अमरेंद्र सहाय ने गोस्वामी पर आठ वोटों की बढ़त बनाई तीसरे राउंड में भी सहाय जी ने दो वोटों से गोस्वामी पर बढत बनाई जिसके बाद गोस्वामी लगातार बढ़त बनाते गए। और अन्तः जीत फाइनल जीत में अध्यक्ष में राधेश्याम गोश्वामी , महासचिव में जितेंद्र कुमार और उनकी टीम विजयी घोषित हुई। जीत के बाद अध्यक्ष व महासचिव सहित अन्य विजयी पदधारियों ने तमाम अधिवक्ताओं सहित अन्य के प्रति आभार जताई। साथ हीं नए अध्यक्ष व महासचिव ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी। यह जानकारी अधिवक्ता अजय भट्ट ने दी है। 
   
यह अधिवक्ताओं के विश्वास की जीत है  : राधे श्याम गोस्वामी 
 
अपनी जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए राधे श्याम गोस्वामी  ने कहा कि यह उनकी नहीं अधिवक्ता मतदाताओं के विश्वास की जीत है कार्यभार संभालते ही अधिवक्ताओं के मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर पहले निदान करूंगा। 
 
युवा अधिवक्ताओं के मान सम्मान से समझौता नहीं करूंगा : जितेंद्र
 
महासचिव जितेंद्र कुमार ने जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बार के विकास की गति को और तीव्र करेंगे। युवा अधिवक्ताओं के मान सम्मान से समझौता नहीं करेंगे शौचालय बैठने की व्यवस्था,  अधिवक्ताओं और विकास के लिए उनसे जितना बन सकेगा सभी कार्य करूंगा उन्होंने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव पदाधिकारीयों को बधाई दी।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क