Date: 19/09/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ISIS का संदिग्ध आतंकी दानिश को लेकर बोकारो पहुंची दिल्ली स्पेशल सेल की टीम

9/18/2025 5:38:18 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Bokaro : बोकारो के पेटरवार प्रखंड स्थित उत्तासारा गांव में संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश को लेकर दिल्ली स्पेशल सेल की टीम पहुंची जहां से दानिश ने पोटेशियम नाइट्रेट खरीदा था। इस संबंध में दिल्ली स्पेशल सेल की टीम दानिश को लेकर पोटेशियम नाइट्रेट खरीदने वाले महतो बीज भंडार नामक दुकान पर पहुंचे और उससे पूछताछ की दानिश ने बीज भंडार से पूर्व में पोटेशियम नाइट्रेट खरीदा था। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
बीज भंडार के मालिक मनोज महतो ने बताया कि पोटेशियम नाइट्रेट पिछले साल 2024 में चार-पांच किलो के लगभग हमारे दुकान से खरीद कर ले गया था। बीज भंडार के मालिक मनोज महतो ने कहा कि 6 से 7 लोग आए थे, जिनके द्वारा यहां पूछताछ किया गया, यहां से पोटेशियम नाइट्रेट ले गया था। जिसे लोग खेती बाड़ी में लगाते हैं। वहीं मनोज महतो ने बताया कि गाड़ी में पीछे एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसका मुंह ढका हुआ था दानिश पहले यही उत्तासारा गांव पेटरवार में रहता था। दानिश को लेकर दिल्ली टीम वापस लौट गई। रांची से हुई थी आतंकी दानिश की गिरफ्तारी उसी मामले को लेकर पुलिस जांच में पहुंची थी। ISIS का संदिग्ध आतंकी है दानिश, दिल्ली में दर्ज मामले के आधार पर हुई थी गिरफ्तारी। देश भर से छह आतंकी हुए थे गिरफ्तार। उसी आधार पर हुई थी दानिश की गिरफ्तारी। बोकारो पुलिस से टीम ने बरती गोपनीयता।
 
बोकारो से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट