Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

स्वर्ण रेखा बहू परियोजना के सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण का खेल जोरों पर

9/22/2025 3:03:27 PM IST

55
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Jamshedpur  : जमशेदपुर सुंदरनगर थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा बहू परियोजना के सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण का खेल जोरों से चल रहा है।  जानकारी मिलते हैं सुंदर नगर पुलिस के साथ अंचल कार्यालय के पदाधिकारी दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द से जल्द जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इस दौरान सुंदरनगर थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा विभाग की जमीन जिसका प्लॉट संख्या 3131 है।  उस भूखंड की पूरी जमीन स्वर्ण रेखा विभाग द्वारा अर्जित की जा चुकी है बावजूद इसके भू माफियाओं की नज़र उस पर पड़ी हुई है। भूमाफियाओं के बहकावे में आकर बड़ी संख्या में ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचे और घेराबंदी शुरू कर दी।  जमीन की घेराबंदी करने पहुंची ग्रामीण महिला ने बताया कि उन्होंने ऐसा सुना है कि जो लोग भाड़ा में रह रहे हैं सरकारी जमीन में वो अतिक्रमण कर अपना घर बना सकते हैं। बस फिर वे सभी एकत्रित हुए और अस्थायी घेरा बंदी शुरू कर दी। जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी के कार्यालय से प्रशासनिक कर्मचारी और सुंदर नगर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को समझाने का पूरा प्रयास किया जिसके बाद काफी हो हल्ला के पश्चात अंचलाधिकारी के कार्यालय से पहुंचे कर्मचारी ने जांच पड़ताल की।  पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई है फिलहाल ग्रामीणों को अतिक्रमण करने से रोक दिया गया है। जांच के क्रम में पाया गया कि जिस जगह पर अतिक्रमण किया जा रहा है वह स्वर्ण रेखा विभाग की जमीन है। स्थानीय पुलिस की मदद से जल्द से जल्द ग्रामीणों को उक्त स्थल से अतिक्रमण हटाने के हिदायत दी गई अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए विनोद केसरी की रिपोर्ट