Date: 14/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चिरकुंडा थाना परिसर में हुआ हंगामा ,पुलिस के रवैये से नाराज दिखे निरसा विधायक अरूप चटर्जी ,कहा ....

1/14/2026 5:50:29 PM IST

12
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : - निरसा अनुमंडल के चिरकुंडा थाना परिसर में पुलिस और यूनियन नेताओ के बीच हल्की धक्का मुक्की और नोक झोक से माहौल गर्म हो गय।  कुछ देर के लिए लाठी चार्ज की जैसी नौबत आ गई। दरअसल चिरकुंडा थाना परिसर में बीसीकेयू यूनियन साथ ईसीएल के कर्मी व अधिकारी चोरी की शिकायत लेकर चिरकुंडा थाना पहुंचे । जहा बीसीकेयू के बैनर तले थाना परिसर में करवाई  को लेकर नारेबाजी करने लगे। और पुलिस और यूनियन के साथ हो हंगमा शुरू हो गया। घंटों तू -तू  मैं - मैं  होते रहा। इस बात की सूचना जैसे ही निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला को मिली वैसे ही एसडीपीओ थाने पहुंचे और लोगो को समझा बुझाकर  मामला शांत कराया । इस संबंध में भाग्यलखी इंक्लाइन के मैनेजर सुशील दास का कहना है कि लगातार चोरी की घटना घट रही है। बीते रात भी चोरी की  घटना घटी है। जिसकी शिकायत कई बार ऑनलाइन की गई है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है ।जिसको लेकर पुलिस से शिकायत करने के लिए लोग थाना परिसर पहुंचे  लेकिन पुलिस  उलटे शिकायत करने पहुंचे लोगो पर ही आग बबूला हो गई।  थाना प्रभारी रामजी राय धक्का मुक्की अपने जवानों के साथ करने लगें साथ ही लाठीचार्ज करने की बात कहने लगे। वही यूनियन के नेता रामजी यादव ने बताया कि लगातार इंक्लाइन में चोरी की घटना घट रही है पुलिस से कार्रवाई की मांग को लेकर थाना पहुंच गया। इसके बाद प्रभारी द्वारा हमलोग के ऊपर चोरी का आरोप लगाने लगे । लाठीचार्ज कर बाहर भागने की बात कहा गया। पुलिस के पास चोरी की शिकायत देने पर या जानकारी देने पर डॉट फटकार किया जाता है। वही इस मामले को लेकर निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया की  त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमें प्रशासन, यूनियन और ईसीएल अधिकारी रहे।  वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया कि लोगों द्वारा लिखित देने के बाद चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । वही इस मामले में निरसा विधायक सह बीसीकेयू के महामंत्री अरुप चटर्जी  ने कहा कि मजदूरों के साथ पुलिस का यह बर्ताव दुर्भाग्यपूर्ण है । पुलिस जनता के लिए जनता के हित के लिए होती है। सरकार लगातार प्रशासन को गाइडलाइंस दे रही है कि जनता के साथ सामान्य व्यवहार करें ।लेकिन थाना प्रभारी द्वारा मजदूरों को डराना धमकाना , धक्का मुक्की करना साथ ही लाठी चार्ज की बात कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से की जाएगी।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क