Date: 14/01/2026 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारी पर उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक ने की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

8/13/2025 6:52:27 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 बस और दो दिन शेष रह गई है।  धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में इसकी तैयारी जोरों पर है।स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारी को लेकर आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से गोल्फ ग्राउंड में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर CAPF, CISF , RPSF , झा0.स0.पु0-3, डी0 ए0 पी0-1 पुरुष , डी0 ए0 पी0-2 महिला, गृहरक्षक,  ग्रामीण पुलिस बल,एनसीसी कैडेट्स,भारतीय स्काउड एवं गाईड, बैंड दल निर्धारित क्रम में परेड में शामिल रहे।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और सटीक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, मंच सज्जा और अतिथियों के स्वागत से संबंधित सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की होनी चाहिए।इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल एवं यातायात कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समारोह के दिन किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़ या अव्यवस्था न हो तथा सभी आगंतुकों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में पूर्वाह्न 9:00 बजे उपायुक्त द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद धनबाद समाहरणालय में 10:00 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में 10:20 बजे पूर्वाह्न, मिश्रित भवन में 10:30 बजे पूर्वाह्न, गांधी सेवा सदन 10:40 बजे पूर्वाह्न, रेड क्रॉस सोसाइटी में 10:50 बजे पूर्वाह्न तथा पुलिस लाइन धनबाद में 11:00 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जाएगा।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर 1  शंकर कामती, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह सहित  जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क